प्रधान ने प्रेसवार्ता में की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सरहाना

खबरें अभी तक। कैथल जिला बार एससोसिएशन के प्रधान आर. सी गोयल ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता  का आयोजन किया. इस वार्ता के दोरान प्रधान ने सुप्रीम कोर्ट कि और से एमपी, एमएलए ओर अन्य राजनीतिक लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज होने पर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना. और सरकार की तरफ से स्टाम ड्यूटी बढ़ाने पर विचार विमर्श कर अपनी निजी राय देते हुए. कहा कि दोनों ही मामले में वो फैसले की सराहना करते है.

उन्होंने राजनीति में चुनावी प्रक्रिया में भूमिका निभाने वाले नेताओं पर आपराधिक मामले दर्ज होने पर सुप्रिम कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि. मौजूदा कानून के मुताबिक दोषी साबित होने पर ही चुनाव लड़ने पर पाबंदी है. जब तक किसी आरोपी को अदालत में दोषी नहीं ठहरा दिया जाता, तब तक वह निर्दोष रहता है. ऐसे में उसके चुनाव लड़ने पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती.