बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए परिवहन विभाग का बड़ा अभियान

ख़बरें अभी तक। दिल्ली में परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करते हुए इन वाहनों को डी-रजिस्टर कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि 15 साल पुराने वाहनों को सार्वजनिक स्थान पर पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। अगर ये वाहन सड़क पर दिखे तो जब्त कर लिया जाएगा और इन्हें कबाड़ में कटने के लिए भेज दिया जाएगा।

बता दें कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई साबित  हुई हैं यह कार्रवाई दिवाली तक चलेगी। परिवहन अधिकारियों का कहना है कि अगर सोमवार से कोई भी वाहन बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के पकड़ा जाता हैं तो 1000 रुपये का चालान होगा।

परिवहन विभाग की इनफोर्समेंट टीम में कर्मचारियों की कमी के चलते नगर निगम अधिकारियों को भी इसमें तैनात किया है, जिससे गलियों, मोहल्लों में पार्क ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा सके। परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस से भी ऐसे पुराने वाहनों को जब्त करने की अपील की है।