JNU लापता छात्र : CBI को मिली रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति

ख़बरें अभी तक। दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)  के छात्र नजीब अहमद के लापता होने के मामले में सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति दे दी हैं।

बता दें कि आज से दो साल पहले यानि 14 अक्टूबर 2016 की रात ABVP कुछ छात्रों के साथ कहासुनी होने के बाद अहमद 15 अक्टूबर, 2016  को जवाहर लाल विश्वविद्यालय (JNU)  के माही-मांडवी छात्रावास से लापता हो गया था।

इसके बाद अहमद की मां ने उच्च न्यायालय में अर्जी देकर अनुरोध किया था कि उनके बेटे का पता लगाने के लिए अदालत पुलिस को निर्देश दें। इस पर न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने कहा कि अहमद की मां निचली अदालत में अपनी बात रख सकती हैं, जहां रिपोर्ट दायर की गई हैं, और अब दो साल बाद इस मामले की जांच में दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति दी हैं।