नगर पालिका को जनपद के दौरे के दौरान मिली प्रतिबंधित पॉलीथीन

खबरें अभी तक। यूपी के बलिया में प्रतिबंधित पालीथीन और प्रतिबंधित सामानों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट और नगर पालिका ईओ ने जनपद का भ्रमण किया.. और दुकानदारों पर कार्यवाई करते हुए चालान काटकर जुर्माना वसूला. नगर मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम ने अचानक ही जनपद में छापा मारा. और अपने पुरे दल बल के साथ नगर के व्यस्ततम अन्ना हजारे गली मे पहुंचे. जहां  दुकानदारों में हड़कम मच गया और नगर मजिस्ट्रेट डा0 विश्राम को देखते ही पूरे बाजार मे अफरातफरी का माहौल हो गया.

नगर मजिस्ट्रेट के दुकानो पर पहुँचते ही वहां पालीथीन कि  धडल्ले से हो रही बिक्री को देखते ही आग बबूला हो गये और तुरंत कारवाई करते हुए विधिक कारवाई शुरू कर दी. और यह कहते हुई कि अब फिर कोई दुकानदार पर्यावरण संबंधी प्रतिबंधित सामान जैसे पोलीथिन, थर्माकोल से बने सामान जैसे पर्यावरण को दूषित करने वाले वस्तुओं को बेचते हुए पाया जायेगा. तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई  की जाऐगी.. और उससे 50 हजार रूपये तक का जुर्माना होगा.