हवाई चप्पल का भी हैं अपना इतिहास, जानिए कैसे

ख़बरें अभी तक।  हवाई चप्पल जो हर अमीर से अमीर और गरीब से गरीब इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा होती है। क्या कभी आपने हवाई चप्पल के बारे में सोचा है? आखिर क्यूं इस चप्पल को हवाई चप्पल कहा जाता हैं?

बता दें कि इस हवाई चप्पल का भी अपना एक इतिहास हैं। इतिहासकारों के मुताबिक इसे हवाई चप्पल की पहचान अमेरिकी आइलैंड ‘हवाई’ की वजह से मिली है। अमेरिका में हवाई नाम का एक आईलैंड है जहां ‘टी’ नाम का एक पेड़ होता है। इसी पेड़ से जो रबरनुमा फैब्रिक बनता हैं उससे ही ये चप्पलें बनाई जाती है। इसलिए इसे हवाई चप्पल कहते हैं। कई लोगों का यह भी कहना है कि यह हवा जितनी हल्कि होती है इसलिए इसका नाम हवाई चप्पल है।

दूसरे विश्वयुद्ध के बाद चप्पल सारी दुनिया में मशहूर तो हुई लेकिन इसके साथ ही इसे मशहूर करने का श्रेय ब्राजीलियन शू-ब्रांड कंपनी ‘हवाइनाज’ को भी जाता है। हवाइनाज के कारण ही भारत और दुनिया की कुछ और जगहों पर इन चप्पलों को हवाई चप्पल कहा जाता है। इस चप्पल को लगभग चार मशीनों से बनाया जाता हैं।