हिमाचल में आवारा पशुओं का आतंक, हो सकता है बड़ा हादसा

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश सरकार के दावों और वादों की लगातार पोल खुलती जा रही हैं, आवारा पशुओं को सरकार गों सदनों में रखने की बात बेशक करती हो लेकिन सरकार का इन आवारा पशुओं से दूर दूर तक कोई नाता नहीं हैं , चम्बा तीसा मुख्यामार्ग पे इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक साफ देखने को मिल रहा हैं ,आवारा पशु इन पहाड़ी क्षेत्रों की सर्पीली सड़कों पे अपने अपने झुंडों में एक दम अचानक सड़क किनारे निकल पड़ते हैं ,जिसके चलते इन सर्पीली सड़कों पर हादसे होने का खतरा बढ़ गया है,

आपको बता दें चले दिन के समय तो कैसे न कैसे वाहन चालक इन आवारा पशुओं को देखते ही गाड़ी की स्पीड को कम कर लेते हैं लेकिन जब रात का समय होता हैं तो मुश्किल और बढ़ जाती हैं क्यों पहाड़ो क्षेत्रों की तंग सर्पीली सड़कों के अगले मोड़ पे क्या है कोई पता नहीं चलता ,ऐसे सरकार और प्रशासन के दावों की हवा निकलती नजर आती है ,

क्या कहते हैं लोग

वहीँ दूसरी और चम्बा तीसा मुख्यामार्ग पे आवारा पशुओं को लेकर लोगों का कहना है कि लगातार आवारा पशु बढ़ते जा रहे हैं ,जिसके चलते सड़क पे गाड़ियों को चलाना भी मुश्किल हो रहा हैं ,ऐसे में सरकार और प्रशासन को चाहिए की इन आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए ताकि हादसे होने का अंदेशा ना रह सके ।