32 हजार फीट की ऊंचाई पर पायलट को आया हार्ट अटैक

ख़बरें अभी तक। भारतीय नौसेना के अधिकारी अमरजीत त्रिपाठी की इंडिगो की फ्लाइट ने बागडोगरा से मुंबई की उड़ान भरी थी, कि इस बीच अमरजीत त्रिपाठी के सीने में तेज दर्द हो गया। प्लेन में बैठे एक डॉक्टर ने पायलट तक संदेश भिजवाया कि ये हार्ट अटैक है। तब विमान 32 हजार फीट की ऊंचाई पर पटना के ऊपर था।

पायलट ने तुरंत पटना एटर ट्रैफिक कंट्रोल को संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। महज 15 मिनट के भीतर प्लेन की लैंडिंग हुई जैसे ही प्लेन ने लैंडिंग किया तो पारस अस्पताल के डॉक्टर अंशु अंकित टरमैक पर विमान के भीतर दाखिल हुए।

डॉक्टर अंकित ने अमरजीत को एस्पिरिन और नाइट्रेट्स के इंजेक्शन लगाए और इसके बाद एंबुलेंस के जरिए पारस हॉस्पिटल लाया गया। बिना वक्त गंवाए इस धमनी की रुकावट को हटाया गया और मरीज की हालत अब पहले से बेहतर हैं। फिलहाल उड़ीसा में नेवी ऑफिसर के घरवालों को सूचित कर दिया गया है।