अनशनकारी किसान के समर्थन में उतरी भाकियू

खबरें अभी तक। झज्जर की अनाज मंडी में अनशनरत किसान प्रदीप धनखड़ को भारतीय किसान यूनियन का दल समर्थन देने पहुंचा। जिलाध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अनशनकारी किसान का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है। अखिल हरियाणा न्यूनतम समर्थन मूल्य संयुक्त समिति के महत्वपूर्ण घटक भारतीय किसान यूनियन ने झज्जर डीसी के माध्यम सीएम हरियाणा सरकार, प्रधानमंत्री भारत सरकार, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा हरियाणा को अनशन कारी किसानों की लंबित मांगों को स्वीकार करने का अनुरोध भी किया।

ज्ञापन में सरकार द्वारा प्राइवेट एजेंसी को गिरदावरी के ठेके घोटाले की जांच, संबंधित विभाग कर्मचारी और एजेंसियों की गिरदावरी और रजिस्ट्रेशन आंकड़ों में भारी अंतर घोटाले की जांच, पिछले दरवाजे से आढ़तियों के चहेते किसानों के रजिस्ट्रेशन खोलने की विवेचना, अन्य प्रदेशों से चोरी छिपे लाए गए बाजरे पर रोक सहित अन्य मांग की गई हैं। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष मांगेराम, मान सिंह, रिशाल सिंह, रामकिशन, रमेश, शमशेर सिंह, रामवीर, सत्यवान और हजारीलाल किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।