पीएचसी में स्टाफ की भारी कमी, लोगों को हो रही परेशानी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ताल बेशक ठोकती हो लेकिन आज भी ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति सरकार के दावों को उल्ट हैं. चम्बा ज़िला की बीस पंचायतों की केंद्र मानी जाने वाली पीएचसी में स्टाफ की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.

बीस पंचायतों की हजारों की आबादी के लोग अपना इलाज करवाने जरूर आते हैं. लेकिन स्टाफ की कमी के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. उक्त पीएचसी में पैरामेडिकल स्टाफ सहित डेंटल डॉक्टर का पद पिछलें काफी समय से खाली चल रहा हैं.

इस अस्पताल में सिर्फ खंड चिक्तिसा अधिकारी और मेडिकल अफसर की पोस्ट ही हैं जिसके चलते कई बार एक डॉक्टर को ही देवाएं देनी पड़ती हैं.. कई बार लोगों ने सरकार से मांग की लेकिन कोई असर नहीं हुआ.