कईं चुनावों में भाजपा के लिए वोट मांगने वाले मोदी के हमशक्ल ने जानिए क्यों भाजपा से किया किनारा

ख़बरें अभी तक।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला शख्स तो आपको याद ही होगा, ये सख्श काफी चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार कर चुका है. लेकिन इस बार इसने घोषणा कर दी है कि वह अब भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी प्रचार नहीं करेंगे. बता दें कि अभिनंदन पाठक नाम से जाने जानें वाले यह सख्श न सिर्फ पीएम मोदी की तरफ दिखते हैं, बल्कि वह बीजेपी के लिए कई चुनावों में प्रचार कर चुके हैं.

अभिनंदन पाठक ने बताया है कि वे ऐसा इसलिए करेंगे क्योंकि वह सरकार के खिलाफ सार्वजनिक क्रोध का सामना करने से परेशान हैं. उन्होंने बीजेपी पर प्रधानमंत्री को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.

उन्होंने आगे कहा कि मैं यह देखकर अचंभित हूं कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी जो सोचते हैं और कहते हैं, बीजेपी वास्तव में इसके विपरीत काम कर रही है. लोग मुझसे पूछ रहे हैं ‘अच्छे दिन कब आएंगे?” इस साल के शुरुआत में पाठक ने गोरखपुर उपचुनाव के दौरान बीजेपी के डोर टू डोर कैंपेन में भाग लिया था, मगर अंत में पार्टी को हार का ही सामना करना पड़ा था.