हरकत में आया पंचकूला प्रशासन, चलाया चैकिंग अभियान

खबरें अभी तक। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज शहर में चलने वाली निजी स्कूल बसें व रोडवेज की बसों पर छतों में बैठा कर सवारियां ले जाने वाले बालों के खिलाफ एक अभियान चलाया । पंचकूला ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में निजी स्कूल बसों और रोडवेज की बसों की चेकिंग की गई और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गाड़ियां इंपाउंड की गई।

पंचकूला ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि स्कूल बसों में क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठा कर ले जाने वाले स्कूल बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ियां इंपाउंड की गई हैं और रोडवेज की बसों में क्षमता से ज्यादा सवारिया ले जाने वालो और छतों पर बैठे स्कूली बच्चों को ले जा रही रोडवेज की बसों को भी रोक कर उनको चेतावनी दी गई और पंचकूला ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के जीएम पंचकूला से भी इस मामले में बातचीत करके अवगत कराया गया है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद भारी संख्या में स्कूली बच्चे छतों पर बैठकर जाते हैं इसको लेकर जीएम पंचकूला रोडवेज ने आश्वासन दिया है कि जल्दी और नहीं बस से चला कर इस समस्या को खत्म किया जाएगा।