तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर अरुण जेटली का ऐलान, 2.50 रुपए तक सस्ता होगा तेल

ख़बरें अभी तक। तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान सरकार ने अब तेल की कीमतों को लेकर वित्तमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि देश में 2.5 रुपये प्रति लीटर की दर से तेल सस्ता होगा।

हाल ही में लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। इधर कच्चे तेल के दामों में भी इजाफा हो रहा है , लेकिन रुपये की लगातार गिरती कीमत ने बाजार को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है, ऐसे में तेल की कीमतों को कम करके सरकार कुछ बचाव कर सकती है।इधर तेल की कीमतों के साथ-साथ रसोई गैस का भी सिलेंडर महंगा होता जा रहा है। दो दिन पहले ही सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर को भी 59 रुपये महंगा कर दिया है, ऐसे में जनता महंगाई से बुरी तरह से जूझ रही है।