सीएम जयराम ने पीएम मोदी से की 45 मिनट की बैठक

खबरें अभी तक। दिल्ली में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकता की. ये मुलाकात 45 मिनट तक चली जिसमें सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को हिमाचल आने का न्योता दिया. इस मौके पर सीएम ने मंडी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की. और नेशनल हाईवे के काम की प्रगति के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी.

वहीं इसके साथ ही हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी. और प्रदेश में राहत और बचाव कार्यों में केंद्र की ओर से मिली मदद के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया. इस मौके पर केंद्र की ओर से सीएम जयराम को बताया गया कि जल्द ही हिमाचल में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र की एक टीम प्रदेश का दौरा करेगी.