ट्रेन के पहियों के बीच फंसा सांड, बड़ा हादसा होने से टला

खबरें अभी तक। कालका चंडीगढ़ रेलमार्ग पर उस समय हादसा होते होते टल गए. जब अचानक ट्रेन के पहियों के बीच ट्रैक के पास आवारा घूमता सांड चपेट में आकर फंस गया. ट्रेन ड्राइवर ने काफी प्रयास किया. परन्तु ट्रेन आगे नहीं सरक पाई. जिसके बाद करीब 20 से 25 मिनट स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद बीच फंसे मृत सांड को ट्रेन के पहियों से बाहर निकाल गए..औऱ फिर ट्रेन को आगे रवाना किया और इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि रेल ट्रैक के किनारे कुछ लोगों अक्सर गंदगी गिरा दी जाती है..जिसके कारण यहां आवारा पशु घूमते रहते है और हादसों के शिकार हो जाते है.. रेलवे विभाग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने का भी प्रावधान है.