राफेल डील पर वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान, राफेल फायदे सौदा

ख़बरें अभी तक। राफेल का जीन लगता है बैठने के नाम नहीं ले रहा है. इस बार राफेल विवाद पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दसॉल्ट को ही ऑफसेट साझेदार का चयन करना था और इसमें सरकार और वायु सेना की कोई भूमिका नहीं थी, इसलिए इस सौदे पर सवाल उठाना गलत है।

साथ ही उन्होंने कहा कि राफेल अच्छा विमान है, जब यह उपमहाद्वीप में आएगा तो अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि राफेल सौदे से सेना को ही फायदा होगा। बता दें कि राफेल पर आज वायु सेना अध्यक्ष ने प्रैस कांफ्रेंस करके अपनी बात रखी.