छात्रसंघ चुनावों को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा, अगले साल से प्रत्यक्ष रूप से होंगे छात्र संघ के चुनाव

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में छात्र संघ चुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। सरकार ने प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 12 अक्टूबर को चुनाव करवाने का एलान कर चुकी है।

सरकार ने इस साल अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने का फैसला लिया है। हालांकि कल दिल्ली में मुख्यमंत्री ने अगले साल से प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने का फैसला लिया है।अप्रत्यक्ष रूप से चुनावों के विरोध में छात्र संघटन उतर चुके हैं। चार अक्टूबर को इनसो समेत कई छात्र संघटन कल चंडीगढ़ में आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

अप्रत्यक्ष चुनाव में क्लास में प्रधान चुना जाता है, संकायों के सभी प्रधान चुने जाएंगे। इसके बाद ये कॉलेज प्रधान का चुनाव करेंगे और इसी तरह यूनिवर्सिटी में होगा. दूसरी तरफ प्रत्यक्ष चुनाव में सभी छात्र वोट डालते हैं। सभी क्लासों के छात्र वोट के जरिये एक बार मे ही प्रधान, सचिव, महासचिव का चुनाव करते हैं।