रोडवेज तालमेल कमेटी का बड़ा ऐलान, 16-17 अक्तूबर को होगा चक्का जाम

खबरें अभी तक। प्रदेश के रोडवेज़ कर्मचारियों ने एक बार फिर चक्का जाम का ऐलान कर दिया है। माँगें वही पुरानी हैं मगर आंदोलन तेज करने की बात कही गई है। सूबे के परिवहन महकमे के कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन के मूड में आ गए हैं। आंदोलन तेज़ करने की चेतावनी दी गई है। आज भिवानी में रोडवेज़ कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी छः अक्तूबर को मतलौडा में परिवहन मंत्री के आवास के घेराव का निर्णय हुआ तो माँगें ना माने जाने की सूरत में सोलह और सत्रह अक्तूबर को रोडवेज़ की हड़ताल और चक्का जाम का ऐलान किया गया।

कर्मचारी नेताओं ने कहा की एस्मा लगाकरसरकार कर्मचारियों को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि निजी परमिट देने का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा। बहर हाल हड़ताल के अल्टीमेटम के बाद एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़नी लाज़िमी हैं तो एस्मा के बावजूद कर्मचारियों द्वारा हड़ताल और चक्का जाम के ऐलान के बाद सरकार के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है।