देना होगा अब भगवान कृष्ण का जन्म प्रमाणपत्र

ख़बरें अभी तक। छत्तीसगढ़ में ये सुन कर सब हैरान रह गये जब एक सूचनाधिकार कार्यकर्ता ने मथुरा के जिला प्रशासन से भगवान कृष्ण का जन्म प्रमाणपत्र मांगा।

यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जनपद का हैं यहां गुमा गांव के  निवासी आरटीआई कार्यकर्ता जैनेन्द्र कुमार गेंदले ने जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ऑर्डर भेजकर जिला प्रशासन से पूछा है कि विगत 3 सितम्बर को देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश घोषित कर भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया। इसलिए कृपया उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रमाणपत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराई जाए। जिससे यह सिद्ध हो सके कि उनका जन्म उसी दिन हुआ था।’

गेंदले के अजीबोगरीब सवालों से उलझन में पड़े एडीएम रमेश चंद्र का कहना हैं कि हिन्दू धर्म से संबंधित तमाम ग्रंथों, पुस्तकों आदि में इस प्रकार के वर्णन मौजूद हैं कि भगवान कृष्ण का जन्म द्वापर युग में तत्कालीन शौरसेन (जिसे वर्तमान में मथुरा के नाम से जाना जाता है) जनपद में हुआ था। लेकिन धार्मिक आस्था से जुड़े ऐसे सवाल का क्या जवाब दिए जाएं, इस पर अभी विचार किया जा रहा है।