सिरसा- तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

खबरें अभी तक। अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी आज से तीन दिन की हड़ताल पर चले गए है। कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओ ने कहा की कर्मचारी अनेक मांगों को लेकर पिछले  काफी समय से संघर्ष कर रहे है लेकिन सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर रही है। साथ ही कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की तो उनकी हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है।

मीडिया से बातचीत करते हुए सफाई कर्मचारी चंद्र शेखर ने बताया कि 9 मई को सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की थी जिसके बाद 24 मई को सरकार ने उनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत का रास्ता अपनाकर उनकी मांगों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के सामान वेतन , जोखिम भत्ता , हर साल वेतन बढ़ाने सहित अनेक मांगों को लेकर आज उन्होंने हड़ताल की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे जल्द नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते है जिनकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।