हरियाणा में छात्र संघ चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब होंगे चुनाव

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में छात्र संघ चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. जानकारी के अनुसार चुनाव 12 अक्टूबर को होंगे. 22 साल बाद होने वाले इन चुनावों के लिए सरकार ने शेड्‌यूल जारी कर दिया है. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कॉलेजों के प्राचार्यों को चुनाव की तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन छात्र संगठनों का अप्रत्यक्ष चुनाव कराने का विरोध जारी है.

बता दें कि 12 अक्टूबर को इलेक्शन होगा लेकिन उससे पहले 4 अक्टूबर को छात्र संगठन बैठक करके विरोध की रणनीति बनायेंगे. जिलों के एसपी-डीसी को अलर्ट कर दिया है. वहीं हरियाणा के सभीं छात्र संगठन का कहना है कि चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराए नहीं तो विरोध प्रदर्शन होगा. वहीं छात्रों का भी यही मानना है कि चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराए जिससें छात्रों की समस्याओं का भी समाधान हो सके.