भरी धूप में दौड़ा दिए दिव्यांग बच्चे, कई गिरे गश खाकर

ख़बरें अभी तक। घुमारवीं: दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम बच्चों के जान पर आफत बन गया। दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। लेकिन बच्चों को सुबह के समय दौड़ाने की जगह भरी दूध में दौड़ाया गया। हालत ऐसी थी की गई बच्चे तो गश खाकर गिर पड़े। लेकिन इसके बाद भी मौके पर मौजूद किसी भी आयोजक या अधिकारी का दिल नहीं पसीजा। मैराथन का दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। मौके पर प्रशासन की ओर से एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। लेकिन किसी ने कोई हस्तक्षेप करना जरूरी नहीं समझा।

जानकारी के अनुसार घुमारवीं में दिव्यांग बच्चों के लिए तीन दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। इसमें स्टार नाईट भी रखी गई थी। कार्यक्रम में कलाकारों के अलावा अंतरराष्ट्रीय रेसलर ग्रेट खली भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। सोमवार को ग्रेट खली घुमारवीं पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को दिव्यांग बच्चों की मैराथन को हरी झंडी दिखानी थी। मंगलवार को ग्रेट खली ने मैराथन को हरी झंडी तो दिखाई लेकिन तब तक तपती धूप हो चुकी थी। जिससे कुछ बच्चे मैराथन के दौरान गश खाकर गिर गए। अब सवाल यह है कि जो मैराथन का समय रखा गया था उसी समय में इसका आयोजन क्यों नहीं किया गया और तपती धूप में दिव्यांग बच्चों को क्यों दौड़ाया गया।