CM मनोहर लाल का बयान, अगले दो महीने में कर देंगे सात हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में पुलिस भर्ती को लेकर सरकार ने कमर कस ली है जिसके चलते सात हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती को अगले दो महीने में पूरा करने की बात खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। पारदर्शी एवं सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से प्रदेश के लोगों को भ्रष्टाचार रहित शासन देने की पिछले 4 वर्षों में पहल की गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की पूर्ण पारदर्शिता से भर्ती की गई थी और 7 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती आगामी दो महीनों में कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री आज करनाल में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर हरियाणा को मिले स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार ग्रामीण-2018 का नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों ग्रहण करने उपरांत इसकी जानकारी लोगों को देने के लिए करनाल के गांवों के दौरों के दौरान कहा कि जनता जो भी सार्वजनिक विकास कार्य बताएगी उसको हम तुरंत करवाएंगे। सरकार के पैसे को जहां जरूरी है वहां पहले लगाना है, किसी भी काम को शेष नहीं रहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा मांगी गई सभी मांगों को तुरंत पूरा करवाने का आश्वान दिया।