दिल्ली के हिमाचल सदन में जीरो बजट प्राकृतिक खेती पर सेमिनार

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिल्ली के हिमाचल सदन में ज़ीरो बजट प्राकृतिक खेती पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित किया. सेमिनार में पुंडचेरी और विल्लुपुरम के सांसद भी मौजूद रहे. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि आज खेतो में बढ़ रहे रसायन की वजह से लोगों को जो अनाज मिलता है उसे खाने से तमाम तरह की बीमारियों पैदा हो रही है ऐसे में समय आ गया है कि लोगों को जीरो बजट प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक किया जाए.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बताया कि यदि किसान इस तरह की खेती करते हैं तो उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और लोगों को खाने के लिए शुद्ध अनाज मिलेगा.. जिसके चलते लोग बीमार नहीं होंगे.., वहीं राज्यपाल ने इस मौके पर किसानों की डेढ़ गुनी कीमत पर फसल को खरीदने की पहल करने वाली कंपनी भी सराहना की.