चंडीगढ़-मनाली हाईवे की बदहाली पर अब सियासत शुरू, सड़क गड्ढ़ों में तबदील

खबरें अभी तक। हिमाचल के मंडी जिले में नेशनल हाईवे की बदहाली पर अब सियासत शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे की हालत काफी खस्ता हो चुकी है. औऱ विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अब इस मामले को मुद्दा बनाकर मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजकर नेशनल हाईवे पर पड़े गड्ढों को भरने की अनुमति मांगी है. कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि अगर 10 दिनों में अनुमति नहीं मिली तो फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से कांग्रेस खुद नेशनल हाईवे के गड्ढों को भरने का काम करेगी.

वहीं दीपक शर्मा के बयान पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह का कहना है कि नेशनल हाईवे के गड्ढे पूर्व में रही कांग्रेस सरकार की देन हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार जब सत्ता में थी तो उसने काम को अधूरा छोड़ दिया था. और सड़क में गड्ढ़े कांग्रेस की ही देन है.