इंडोनेशिया में आया भूकंप, 384 लोगों की मौत, कई घायल

ख़बरें अभी तक। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में जबरदस्त भूकंप के कारण पालु शहर में लगभग 384 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गये। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को यहां 7.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा हैं, कि भूकंप के बाद पालु शहर में सुनामी ने दस्तक दी हैं। पालु शहर में सुनामी की वजह से समुद्र में छह फीट ऊंची लहरें उठी। इसके बाद इलाके में कई इमारतें ध्वस्त होने की भी खबर आई हैं।

राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि  ‘हमने लोगों को क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।’ भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर पालु और डोंग्गाला में राहत और बचाव कर्मियों को पहुंचने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बता दें कि इससे पहले इंडोनेशिया के लॉमबोक द्वीप पर जुलाई और अगस्त में आए भूकंप में करीब 500 लोगों की मौत हो गई।