हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही का होगा अब सीधा प्रसारण?

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा में हुए जूता कांड के बाद विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि अब से विधानसभा की कार्यवाही प्रदेश की जनता सीधे देख सकेगी. हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही को अब सीधा प्रसारण किया जा सकता है.

बता दें कि अभी तक खास मौको पर ही लाइव प्रसारण की अनुमति होती थी. जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण, सीएम के जवाब, वित्त मंत्री के बजट भाषण या उनके जवाब शामिल हैं. बाकी के कार्यवाही की रिकार्डिंग कराई जाती थी. लेकिन अब माना जा रहा है कि मानसून सत्र के दौरान अभय चौटाला और कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के बीच हुए जूता प्रकरण के बाद ये फैसला लिया गया है.

जानकारी के अनुसार विधानसभा सचिवालय के अफसरों की एक टेक्निकल टीम लोकसभा और राज्यसभा चैनलों के लाइव प्रसारण की प्रक्रिया समझने जायेगी. बजट सत्र में सदन के अंदर तीन कैमरे लगाने की योजना तैयार की गई है. साथ ही इन कैमरों का लिंक मीडिया चैनलों को  को बाहर दिया जाएगा. मानसून सत्र के दौरान इसका ट्रायल भी हो चुका है. जब विधानसभा सचिवालय ने अपने कैमरों का लिंक मीडिया को देकर पहले दिन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण कराया था.