सुषमा स्वराज पर भड़के पाकिस्तान के विदेश मंत्री

ख़बरें अभी तक। भारत और पाकिस्‍तान के बीच आये तनाव के कारण इसका असर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) पर भी पड़ रहा हैं। भारत समेत आठ देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका शार्क के सदस्य देश हैं।

इसी बीच भारत और पाकिस्तान के विवादों को लेकर न्यूयॉर्क में आयोजित शार्क  की एक बैठक में सुषमा स्वराज के भाषण के बाद पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने संबोधित करना था। लेकिन सुषमा ने अपना भाषण दिया और कुरैशी को सुने बिना ही अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल गईं।

कुरैशी को इस तरह सुषमा का वहां से जाना पसंद नहीं आया और भड़क गए। कुरैशी ने कहा कि अगर हम इस फोरम से कुछ चाहते हैं तो हमें साथ में आगे बढ़ना होगा लेकिन यह क्या तरीका है? यहां से चले जाने से इसका हल नहीं निकलेगा।