तीन तलाक अध्यादेश को चुनौती पर दिल्ली HC में आज सुनवाई

खबरें अभी तक। दिल्ली हाईकोर्ट में तीन तलाक अध्यादेश के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई होगी. ये याचिका शाहिद आजाद नामक के शख्सत ने लगाई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश कानूनी रूप से अनावश्यक और जबरदस्ती मुस्लिम समुदाय पर थोपा गया है.

तीन तलाक अध्यादेश को लेकर याचिका में कहा गया है कि ये सीधे तौर पर कानून का दुरुपयोग है. इसके अलावा ये आर्टिकल 14, 15, 20,21 और 25 का भी सीधे तौर पर उल्लंघन है. अध्यादेश को याचिका में क्रिमिनल और सिविल लॉ स्कीम का उल्लंघन बताया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि ये अध्यादेश अस्पष्ट और अनिश्चित है.

बहरहाल, इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई बेहद अहम होगी.  अगर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई के लिए इस याचिका को स्वीकार कर लेता है तो सरकार को इस पूरे मामले में दोबारा से अपना स्पष्टीकरण देना होगा और ये भी तय है कि फिर सियासी पारा भी चढ़ेगा.