अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठा यादव समाज करेगा महापंचायत, 5 राज्यों से आएंगे लोग

ख़बरें अभी तक। सेना में अहीर रैजीमैंट के गठन की मांग कर रहे अहीर समाज का गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल पर आयोजित आमरण अनशन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं ने कहा कि अपनी जायज मांग को लेकर कई राज्यों के यादव बिरादरी के युवा और नागरिक धरना दे रहे हैं। आमरण अनशन पर बैठे युवाओं की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन अब तक शासन और प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि उनकी मांगों को सुनने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर 27 सितम्बर को अनशन स्थल पर महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें हरियाणा के कोने-कोने के लोगों के साथ दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व विहार के यादव बिरादरी के मौजिज लोग भी शामिल होंगे।

बता दें कि यादव समाज के लोगों में दक्षिण हरियाणा में यादव बिरादरी का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को लेकर भी गुस्सा है. उनका कहना है कि ये नेता 4 दिनों से धरना जारी रहने के बावजूद अब तक युवाओं की सुध लेने मौके पर नहीं पहुंचे.