सैकड़ों बच्चों का किया गया रेस्क्यू अभियान

खबरें अभी तक। मौसम की मार के चलते चंबा जिले के होली नामक स्थान पर फंसे प्राथमिक स्कूल के बच्चों का रेस्क्यू किया जा रहा है. प्रारंभिक शिक्षा खंड के सैकड़ों बच्चों का रेस्क्यू किया गया. जबकि बाकी बचे बच्चों का आज भी रेस्क्यू किया जाएगा. बच्चों से जुड़े इस संवेदनशील मामले को देखते हुए भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल समेत एडीएम ने हालात का जायजा लिया.

दरअसल 20 सितंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज हुआ था. लेकिन 23 सितंबर को मौसम खराब होने के चलते होली घाटी से संपर्क कट गया था. जिसके बाद से बच्चों का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था.