घाटी में फिर से तनाव, आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं लगातार घट रही है. आज अनंतनाग, बड़गाम और नूरबाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दोबारा मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. लेकिन इस दौरान एक सैनिक भी शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि अनंतनाग के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑप्रेशन चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसपर सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

दूसरी तरफ श्रीनगर के नूरबाग इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई। मारे गए शख्स की पहचान मोहम्मद सलीम के रूप में की गई। अधिकारियों का कहना कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सलीम को सुरक्षाबलों द्वारा चलाई गई गोली लगी या आतंकवादियों की। हालांकि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाबलों की गोलीबारी से सलीम की मौत हुई। हालात को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.