कमला मिल अग्निकांड में हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से उठी चिंगारी ने ली 14 की जान

खबरें अभी तक। मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई फायर ब्रिगेड की प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई है कि 29 दिसंबर को कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग की मुख्य वजह अवैध हुक्का से उठी चिंगारी हो सकती है, जिसे मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट में सर्व किया गया था. बता दें कि इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि आग सबसे पहले ‘मोजो रेस्तरां’ में शुरू हुई और फिर बाद में फैलती-फैलती उससे लगे वन एबॉव पब तक पहुंच गई. पुलिस ने शुरू में कहा था कि ज्यादातर पीड़ित शौचायल में फंसे थे और दम घुटने से लोगों की मौत हो गई थी.रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला है कि आग के समय मोजो के रेस्तरां में हुक्का परोसा गया था. इसलिए हर तरह की संभावना है कि सेजरी (स्टोव) से हल्के लकड़ी का कोयला हटाने या इसे हुक्का में भरने या फैनिंग के दौरान लकड़ी या कोयला के अंगारे निकट के दहनशील पर्दे या सजावटी सामग्री के संपर्क में आए और आग लगा गई.

रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि मोजो या वन एबव रेस्तरां में से किसी को भी शराब और हुक्का परोसने की इजाजत नहीं थी. बावजूद इसके वो अपने पब में शराब और हुक्का परोस रहे थे. हालांकि, वहां पर एक इमरजेंसी एग्जिट था मगर पब के स्टाफ इससे अनजान थे.