सर्दी और कोहरे ने ट्रोनों व फ्लाईटों को किया कैंसल, रेलवे ट्रैक से लेकर रनवे सब है गायब

खबरें अभी तक: राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक लोगों की जिंदगी सर्दी की भेंट चढ़ रही है देश की राजधानी दिल्ली पिछले 2 दिन से 5 डिग्री का टॉर्चर झेल रही है। कड़ाके की ठंड ने पारा ऐसा लुढ़काया कि लोगों की हड्डियां तक कांप उठी हैं। राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली एयरपोर्ट रनवे पर विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई. बीते कई दिनों से ठंड की वजह से रेल यात्रा भी काफी प्रभावित हो रही है। शनिवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली से 49 ट्रेनें देरी चल रही हैं, 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 13 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है।