एक दिन में 3 बड़े मामलो पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, अदालती कार्यवाहियों में सीधे प्रसारण की भी दी मंजूरी

ख़बरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट के लिए आज एक बहुत बड़ा दिन है। कोर्ट ने आज 3 अहम मामलों पर अपना फैसला सुना दिया है। पहला कोर्ट ने एससी-एसटी वर्ग को राहत देते हुए सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण को बरकरार रखा है। वहीं दूसरे फैसले में आधार को संवैधानिक दर्जा दिया गया अब तीसरे बड़े फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर की अदालती कार्यवाहियों का सीधा प्रसारण करने की हरी झंडी दे दी है।

न्यायाधीश दीपक मिश्रा, एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाया है कि अब से सुप्रीम कोर्ट में होने वाले अहम मुद्दों की कार्यवाही के दौरान रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है।

बता दें कि कोर्ट ने याचिका डाली गई थी  कि सभी महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई का वीडियो रिकॉर्डिंग हो और उसे लाइव दिखाया जाए। अगर लाइव दिखाना संभव ना हो तो यू-ट्यूब पर वीडियो को बाद में अपलोड किया जाए। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा दिया था। पीठ ने कहा था कि अभी इसे प्रायोगिक तौर पर ही लागू करने पर विचार किया जाएगा। जिसे अब लागू कर दिया गया है.