मिल का दूषित पानी गांव के लिए बना जहर, 4 की मौत

खबरें अभी तक। यूपी के लखीमपुर खीरी के गोविंद शुगर चीनी मिल की ओर से छोड़ा गया शीरा युक्त पानी पड़ोसी गांवो के लिए जहर साबित हो रहा है. और इस दूषित पानी को पीने से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि लोगों की तहरीर पर मिल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और साथ ही पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड ने भी मिल को नोटिस जारी कर दिया है.

बता दें कि भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के बाद ये पानी दर्जनों गांव में प्रवेश कर गया और हजारों हेक्टेयर खेतों में लहलहा रही फसलों में भी भर गया जिसके बाद इस दूषित पानी के प्रयोग से क्षेत्र में महामारी की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल गांव में भरा शीरा युक्त पानी ग्रामीणों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है और प्रशासनिक खामोशी कुछ और ही इशारा कर रही है. देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस आरोपी मिल प्रबंधक की गिरफ्तारी करेगी या फिर मिल प्रबंधक की नीति भारतीय दंड संहिता के कानूनों पर भारी पड़ेगी.