हिमाचल में लापता हुए रुड़की के छात्र मिले सुरक्षित

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश के कारण हालात बहुत खराब हैं। इसी बीच ये खबर आई थी कि ज्यादा बारिश के कारण लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग के लिए गए आईआईटी रुड़की के 35 छात्र लापता हैं। लेकिन आज ये खबर आयी हैं कि लापता हुए सारे छात्र महफूज हैं।

बताया जा रहा हैं कि सारे छात्र ट्रैकिंग ग्रुप का हिस्सा हैं। इसमें लगभग 50 सदस्य थें। इस ग्रुप सभी सिसु इलाके में थे। इस इलाके में भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से इनसे 22 सितंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा था।

इस बारिश के चलते पंजाब में 11, हिमाचल 10, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 8 और उत्तराखंड में छह लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बनने के कारण आज स्कूल बंद हैं। बारिश के कारण राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया हैं।

खबरो के मुताबिक हिमाचल में पिछले तीन दिन में कुल 128 मिमी बारिश हुई है, जो मानसून में हुई कुल बारिश 856.3 मिमी का 18% है। प्रदेश में 8 साल बाद ऐसा हुआ है जब बारिश ने 800 मिमी का आंकड़ा पार हुआ है।