चलती फ्लाइट का दरवाजा खोलने लगा युवक, बड़ा हादसा टला

ख़बरें अभी तक। 22 सितंबर को दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी यात्रियों की सांसे अटक गई। सभी यात्री डर गए। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार हवाई यात्रा कर रहे एक सवारी ने एयरक्राफ्ट के गेट को टॉइलट का गेट समझ लिया और उसे खोलने लगा। गनीमत यह रही कि हवा के दाब के कारण गेट खुला नहीं और बड़ा हादसा टल गया। जब यह घटना हुई, तब एयरबस A-320 में उस वक्त 150 यात्री सवार थे।

गोएयर के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘एक यात्री ने हवा में ही एयरक्राफ्ट का गेट खोलने की कोशिश की। सहयात्री ने अलार्म बजा दिया और क्रू ने ऐसा होने से रोक लिया। लैंडिंग के बाद यात्री से सीआईएसएफ ने पूछताछ की।

फ्लाइट में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने बताया कि लगभग 20 साल का वह युवक अजमेर जा रहा था। अचानक वह उठा और एयरक्राफ्ट का गेट खोलने लगा, यह देखकर दूसरे यात्री चिल्लाने लगे और कुछ लोगों ने उसे जल्दी से पकड़ लिया।