मैनपुरीं में कर्ज से परेशान चल रहे एक और अन्नदाता की मौत

ख़बरें अभी तक। एक ओर जहां सरकारे किसानों की आय दोगुनी करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर अन्नदाता अपनी  बदहाली व कर्ज से परेशान अपनी जान से हाथ धो रहे है। मैनपुरीं में एक किसान की लगातार बर्बाद हो रही फसलो व बैंक के कर्ज से परेशान अन्नदाता की सदमे में हार्ट अटैक पड़ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। किसान का परिवार बेहद गरीब है,  उसके छोटे छोटे बच्चे है जिनके भरण पोषण तक की मुश्किलें खड़ी हो गयी है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं अभी तक कोई भी सरकारी नुमाइंदा पीड़ित परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचा है।

मैनपुरी के थाना व तहसील भोगांव क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर पढीना के रहने वाले किसान संतोष कुमार की बारिश के चलते पूरी फसल बर्बाद हो गयी है। दूसरी तरफ बैंक से लिया गया कर्ज भी किसान ऋण माफी योजना के तहत माफ नहीं हुआ। इसकी वजह से किसान बेहद परेशान रहने लगा। लगातार झेल रहे सदमे के कारण किसान को हार्ट अटैक पड़ गया और उनकी मौत हो गयी। अब किसान का गरीब परिवार बेहद खराब स्थिति में है। क्यों कि परिवार का भरण पोषण करने वाले किसान संतोष ही एक मात्र परिवार का सहारा थे। उनकी मौत के बाद अब उनके छोटे छोटे बच्चों के भरण पोषण का संकट गहरा गया है। उनकी मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।