BHU में फिर हुआ बवाल, तीमारदारों और जूनियर डॉक्टरों में झड़प

खबरें अभी तक। एक बार फिर बीएचयू में जमकर बवाल हुआ. दरअसल मरीज के साथ आए तीमारदार के साथ जूनियर डॉक्टर की कहासुनी हो गई, जिसके बाद मामला तूल पड़कने लगा और दोनों पक्ष में हाथापाई शुरू हो गई, जिसके बाद तीमारदार ने जमकर हंगामा किया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में एक महिला अपने परिवार के साथ अपना इलाज कराने आई थी.

यहां इलाज में हो रही देरी की वजह से जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक परिजनों और जूनियर डॉक्टर के बीच हुई मारपीट के बाद बीच-बचाव करने के लिए बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. मारपीट के बाद सभी जूनियर डॉक्टरों ने अपना काम बंद कर BHU का मुख्य द्वार बंद कर दिया.

वहीं लंका थाने में भी जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा काटा. वहीं मरीज के परिजन जूनियर डॉक्टरों पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा BHU परिसर में कुछ उपद्रवी तत्वों ने आगजनी भी की, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।