अलीगढ़ चर्चित एनकाउंटर में SSP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

खबरें अभी तक। अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में हुए दो लोगों के चर्चित एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवालों पर एसएसपी ने की प्रेस कांफ्रेन्स, एसएसपी ने बताया दोनों मारे गए अपराधियों पर कई जगह आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनके पास से मिले आधार कार्ड भी सत्यापन के दौरान फ़र्ज़ी पाए गए हैं, तलाशी में इनके घर से पुलिस की 4 वर्दी भी बरामद हई हैं, एसएसपी ने बताया एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों को कोर्ट द्वारा सज़ा भी हुई है, ये अपने पते बदल कर रहते थे, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले से भी इनके कनेक्शन मिले हैं, इसकी जांच और करायी जा रही रही है, वहीं फ़र्ज़ी ज़मानत लेने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

अब आपको उन लोगों से मिलाते हैं जो पुलिस के बताए अनुसार एनकाउंटर में मारे गए मुस्तकीम और नौशाद के इतिहास को बयां कर रहे हैं सफेद शर्ट मैन खड़ा या व्यक्ति बता रहा है कि इसको इन अपराधियों ने किस तरह से लूट का शिकार बनाया विरोध किया तो गोली भी मार दी जो कि इसके पैर में लगी यह अपनी जान गवाने से बाल-बाल बच गया इस घटना के बाद उसने इन अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया जिसमें हापुड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कर ली और जेल भेज दिया जिसमें मुस्तकीम नौशाद 7 साल की जेल भी काट चुके हैं.

लेकिन इसी तरह के तमाम जो भी मुकदमे एलो खिलाफ दर्ज होते थे फोन में कई जगह फर्जी तरीके से जमानती तैयार कराए जाते थे और उनसे जमानत दिलवाई जाती थी जोकि चंद रुपए के लालच में किसी की भी जमानत ले लेते हैं उनको जबकि यह तक नहीं पता होता कि वह किस की जमानत ले रहे हैं इसका गवाह है कासगंज देवासी नेम सिंह।