BJP का कार्यकर्ता ‘महाकुंभ’ में 12 लाख कार्यकर्ता होंगे शामिल

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर जा रहे हैं. पीएम वहां बीजेपी की प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे. बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ये महाकुंभ आयोजित किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस आयोजन पर बीजेपी 100 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

यहीं से भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज होगा. बीजेपी के मुताबिक इस महाकुंभ में प्रदेश भर से करीब 12 लाख कार्यकर्ता आएंगे. आयोजन समिति के एक सदस्य के मुताबिक, पार्टी ने हर बूथ से 20 कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा है. मध्य प्रदेश में कुल 65,341 बूथ हैं.

इस हिसाब से भी अगर गौर करें तो संख्या का लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाएगा. कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए ही भोपाल के सबसे बड़े जंबूरी मैदान में ये महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है।