विज्ञान पर शुरु होगी वर्कशॉप, बच्चों में बढ़ाएंगे विज्ञान के प्रति रूचि

खबरें अभी तक। स्कूली विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति घटते रुझान को बढ़ाने के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। इसके तहत पहली से 11वीं तक के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. ताकि बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ सके। इसके लिए स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों विज्ञान के बारे में भी रोचक जानकारियों दी जाएंगी।

इस कड़ी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल में एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें वैज्ञानिकों ने साईंस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सह संयोजक  डॉ मयूरी दत्ता ने कहा कि विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने लिए पहली से 11वीं तक छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।