अस्पताल के बाहर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

खबरें अभी तक। बाराबंकी में गुस्साए मरीज के परिजनों ने शव रखकर निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पथरी के ऑपरेशन करने से मरीज की मौत हुई है. वहीं आपा खो चुकी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा.

बता दें कि मामला नगर कोतवाली इलाके के मिशन हॉस्पिटल का है. जहाँ गुर्दे की पथरी का इलाज कराने आये गोपालपुर गांव निवासी जितेन्द्र का 19 सितम्बर को हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने  60 हज़ार रुपये लेकर ऑपरेशन किया था. लेकिन परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी और 23 सितम्बर को जितेन्द्र की मौत हो गयी.

जिससे आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा किया. वहीं एसडीएम अजय द्विवेदी ने कहा कि पोसटमोर्ट रिपोर्ट के आने के बाद ही  आगे की कार्रवाई की जाएगी।