अलीगढ़ में एनकांउटर के समर्थन में आये लोग

खबरें अभी तक। यूपी के अलीगढ़ में साधुओं समेत आधा दर्जन हत्याकांड के बाद एनकाउंटर का मामला सामने आया है. दरअसल 36 दिनों के अंदर अलीगढ़ के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साधुओं समेत आधा दर्जन हत्याकांडों के बदमाशों को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने इन सभी घटनाओं को चैलेंज मानते हुए वर्क आउट किया और 5 लोगों को जेल भेज दिया. औऱ अन्य बचे हुए अपराधियों में से दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक, बसपा नेता ने पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाए गए. जिसमें पुलिस ने सभी को आरोपी सिद्ध कर दिया. इस मामले में दोनों नेताओं द्वारा राजनीति करने से आक्रोशित हुए समाज के लोगों ने पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर का समर्थन करते हुए दोनों नेताओं के पुतले का जुलूस निकालकर पुतला दहन किया।

लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर के दोनों आरोपी नेता से जोड़कर राजनीति कर रहे हैं ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।