स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही के चलते नहीं मिल रही मरीजों को कोई सुविधा

खबरें अभी तक। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा  के दावे करते नजर आ रहे है लेकिन हकीकत ठीक उसके उल्ट है. आज हम आपको जौनपुर की ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे है जो इन दावो को पोल खोलती नजर आ रही है. क्योंकि क्या फाय़दा ऐसे Hightech अस्पतालों का जहां मरीज को ले जाने ले लिए स्ट्रेचर तक ना मिले.

जहां तीमारदार मरीजों को गोद में उठा कर ले जाते नजर आ रहे है. तो वहीं बेड न मिलने पर अस्पताल के फर्श पर मरीजों को उपचार के बाद लेटाया जा रहा है. टीवी स्क्रीन पर दो तस्वीरें है. पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से तीमरदार खुद मरीज को अस्पताल गोद में उठाकर ले जा रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मरीजों को बेड़ तक नसीब नहीं हो रहा है जिस वजह से वो लोग अस्पताल के बाहर ही लेटने को मजबूर हैं. बता दें कि ये दोनो तस्वीरे  शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है.  वहीं स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होने कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।