जमीन खाली करवाने गई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीम पर हमला

खबरें अभी तक। सोनीपत के राई में एक गांव में मकान का कब्जा दिलाने गई प्रशासन की टीम पर दूसरे पक्ष ने पत्थराव कर दिया। गनीमत रही की इस पत्थराव में कोई चौटिल नहीं हुआ। इसके बाद मौके की नजाकत समझते हुए कब्जा हटाने आई टीम बैरंग लौट गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पुलिस ने पत्थराव करने वाले पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला खेवड़ा गांव का है.

जहां प्लॉट के एक विवाद को लेकर अदालत ने दूसरे पक्ष को कब्जा देने आदेश दिए हैं। करीबन एक महीने पहले भी प्रशासन की टीम कब्जा लेने के लिए गई थी, लेकिन मकान के कमरों के बाहर ताला लटका हुआ था। इसके चलते टीम नोटिस चस्पा कर वापस लौट आई थी।

राई के थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल का कहना है कि ड्यूटी मजिस्ट्रैट ने हमले और सरकारी काम में बाधा पहुचांने की पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत पर कारवाई की जाएगी और आरोपियों को तुरंत काबू किया जाएगा।