जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अगवा हुए 3 पुलिसकर्मियों की हत्या

खबरें अभी तक। कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को आतंकवादियों ने तीन पुलिस वालों को अगवा कर हत्या कर दी। इन सभी के शव बतागुंड गांव से मिले। बताया जा रहा है कि इस गांव वासियों ने आतंकवादियों का पीछा किया और इन तीन पुलिस वालों को नहीं मारने की अपील की। लेकिन आतंकवादियों ने उनकी एक ना सुनी और हवा में फायरिंग कर दी और गांव वालों को चले जाने की धमकी दी। इसके बाद आतंकी पुलिसवालों को नदी के पार ले गए और फिर एक के बाद एक कर गोली मार दी।

तीन शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान कॉन्सेटबल नासिर अहमद और दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर- फिरदौस अहमद और कुलवंत सिंह के तौर पर हुई है। सभी कैपरेन और हीपोरा इलाकों से हैं।

हिजबुल मुजाहिदीन ने दी थी धमकी

आतंकियों ने कुछ दिन पहले पुलिसकर्मियों को इस्तीफ़ा देने और ड्यूटी पर न जाने को कहा था. वरना अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. ये पुलिसवाले स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स थे..पिछले महीने भी कई पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने अगवा कर लिया था.