शहीद BSF जवान के बेटे के सरकार से सवाल, कब तक करें हम गर्व?

ख़बरें अभी तक। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू के सांबा सैक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवान के शरीर को क्षत-विक्षत करने की बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आज शहीद बीएसएफ हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के पैतृक गांव में उन्हें आखिरी विदाई थी। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।

इसी पर शहीद जवान नरेंद्र सिंह के बेटे मोहित का कहना है कि ये हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि हर किसी को तिरंगे में लिपटने का सौभाग्य हासिल नहीं होता, लेकिन हम केवल गौरवान्वित महसूस कर के नहीं रह सकते। आज हम गर्व महसूस कर रहे हैं, कल कोई दूसरा मरेगा तो हम दोबारा गर्व महसूस करेंगे, लेकिन कब तक? हम अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते हैं। मैं और मेरा भाई बेरोजगार हैं। मेरे पिता परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य थे और देश की सेवा करते हुए चले गए। मैं चाहता हूं कि अथॉरिटी हमें वे चीजें मुहैया कराए, जिनकी हमें जरूरत है।