फैक्ट्री में चल रहे करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश

खबरें अभी तक। बाराबंकी में एसडीएम सदर अजय द्विवेदी ने रात के वक़्त छापा मार कर कई सालों से बंद पड़ी ईएन एरोमैटिक एंड पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड फैक्ट्री में चल रहे करोड़ो के स्क्रैप चोरी के खेल को बेनकाब कर दिया। नगर कोतवाली इलाके की सुमैय्या चौकी इलाके में मौजूद इस फैक्ट्री को साढ़े इकसठ करोड़ रुपये के चिट फंड घोटाले के बाद सेबी ने सीज कर दिया था और फैक्टरी के एक डायरेक्टर को जेल भेज दिया था। लेकिन जेल में बंद होने के बावजूद इस फैक्ट्री का डायरेक्टर बेहद शातिराना अंदाज़ में अपने लोगो के ज़रिए फैक्ट्री प्लांट में लगे विभिन्न धातुओं के पार्ट्स को गैस कटर से कटवा कर चोरी छिपे बेच रहा था।

रात के अंधेरे में चलने वाले इस गोरखधंधे की भनक मिलने पर एसडीएम सदर अजय द्विवेदी ने रात के वक़्त फैक्ट्री पर छापा मार कर स्क्रैप चोरी के इस खेल को रंगे हाथों पकड़ लिया। छापे के दौरान मौक़े पर कई गैस कटर और प्लांट से काटा गया करोड़ो का स्क्रैप बरामद हुआ है । मौक़े पर स्क्रैप से लदे ट्रक के साथ आधा दर्जन मजदूरों को भी हिरासत में लिया गया है पकड़े गए मजदूरों और सिक्युरिटी गार्डस के मुताबिक फैक्ट्री मालिको के इशारे पर ही स्क्रैप चोरी की जा रही थी जिसके बाद फैक्ट्री को पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया गया है और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात की जा रही है।