गोवा में आया राजनैतिक संकट, कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा किया

ख़बरें अभी तक। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का इलाज देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में चल रहा है वहीं गोवा में सियासी उठापटक शुरु हो गई। जानकारी मुताबिक कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस के 14 विधायक सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल के यहां मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्वमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाला पत्र वहीं छोड़कर आया

आपको बतां दे कि गोवा विधानसभा में 40 विधानसभा सीटें हैं। 2017 में हुए चुनाव के हिसाब से बीजेपी सरकार के पास निर्दलीय और अन्य पार्टियों के समर्थन से 24 सीटें हैं जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 21 सीटों से 3 सीटें ज्यादा हैं। जबकि कांग्रेस गोवा 16 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, बीजेपी के पास 14 सीटें हैं। गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है।